Vimal Kumar

विमल कुमार

9 दिसम्बर 1960 को बिहार की राजधानी पटना में जन्म विमल कुमार की शिक्षा-दीक्षा मिलर हाईस्कूल, ए.एन, कॉलेज (पटना) तथा राँची कॉलेज, राँची एवं दिल्ली विश्वविद्यालय में हुई। इतिहास और राजनीति शास्त्र के छात्र रहे विमल ने 1990 के आस-पास अपनी पहचान बनायी। वह कविता के अलावा कहानियाँ, व्यंग्य और पत्रकारिता लेखन भी करते रहे हैं। 'सपने में एक औरत से बातचीत' कविता के लिए 1986 में भारत भूषण अग्रवाल पुस्कार से सम्मानित विमल कुमार का दूसरा काव्य संग्रह 2002 में 'यह मुखौटा किसका है' नाम से छपा। पेंगुइन से 2007 में प्रकाशित 'चोर पुराण' उनकी चर्चित कृति है जिस पर नुक्कड़ एवं मंचीय नाटक के कई शो हो चुके हैं। 'सत्ता, समाज और बाजार' पुस्तक में उन्होंने अखबारों के माध्यम से राजनीति, समाज और संस्कृति से जुड़े कई महत्वपूर्ण प्रश्न उठाए है। हिन्दी समाचार एजेंसी में दो दशक से कार्यरत विमल संसदीय रिपोर्टिंग के अलावा सामाजिक और सांस्कृतिक रिपोर्टिंग भी करते रहे हैं। उनकी रचनाओं में अंग्रेजी तथा विभिन्न भारतीय भाषाओं में अनुवाद हो चुके हैं।

E-mails (subscribers)

Learn About New Offers And Get More Deals By Joining Our Newsletter