Dr. Gyan Singh Maan

डॉ. ज्ञान सिंह मान 

पंजाब सरकार द्वारा 'शिरोमणि हिन्दी साहित्यकार' सम्मान से नवाजे गए डॉ. ज्ञान सिंह मान हिंदी जगत के एक अत्यंत चर्चित, प्रख्यात एवं प्रबुद्ध साहित्यकार तथा वरिष्ठ शिक्षाशास्त्री ! विभिन्न विधाओं में एवं विविध विषयों पर उनकी 48 से अधिक रचनाएँ प्रकाशित हो चुकी हैं। वे गवर्नमेंट कॉलेज, लुधियाना के प्रिंसिपल रह चुके हैं।

'मृग-तृष्णा' तथा 'सूना अम्बर' उपन्यासों पर दो बार राष्ट्रीय पुरस्कार ।

'नानक अर्चन' (काव्य), 'एक रथ छह पहिये' (उपन्यास) तथा 'बैरी मीत समान' (नाटक-लेखन निर्देशन) के लिए चार राज्य पुरस्कार ।

बारह से अधिक राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय पुरस्कारों द्वारा अभिनंदित एवं आई.बी.सी. कैम्बेन (इंग्लैंड) द्वारा अंतरराष्ट्रीय सम्मान से अलंकृत डॉ. मान ने अमेरिका, कनाडा, इंग्लैंड, फ्रांस, नेपाल आदि देशों के भ्रमण के दौरान भारतीय संस्कृति तथा ज्योतिष आदि विषयों पर शोध पत्र प्रस्तुत किए हैं।

E-mails (subscribers)

Learn About New Offers And Get More Deals By Joining Our Newsletter