M.T. Vasudevan Nair
एम. टी. वासुदेवन नायर
ज्ञानपीठ पुरस्कार से सम्मानित श्री एम. टी. वासुदेवन नायर (साहित्य-जगत् में एम. टी. के नाम से प्रसिद्ध) का जन्म सन् 1933 में केरल प्रदेश के एक गाँव में हुआ। उन्होंने विक्टोरिया कॉलेज, पालघाट में स्नातक तक शिक्षा प्राप्त की। अमेरिका, रूस, जापान, चीन आदि अनेक देशों की यात्राएँ करनेवाले एम. टी. केन्द्रीय साहित्य अकादेमी पुरस्कार, वायलार पुरस्कार, केरल साहित्य अकादेमी पुरस्कार से भी सम्मानित हुए हैं। वे फ़िल्म जगत् से भी सम्बद्ध रहे और पुरस्कृत हुए ।
एम. टी. के अब तक 8 उपन्यास, 18 कहानी संग्रह, 1 नाटक, 2 यात्रावृत्त और 3 समीक्षा-ग्रन्थ प्रकाशित हैं, जिनमें से अनेक विदेशी तथा भारतीय भाषाओं में अनूदित भी हो चुके हैं ।
सम्प्रति श्री नायर कालीकट स्थित मातृभूमि. प्रकाशन समूह से सम्बद्ध हैं।
सम्पर्क : 'सितारा' कोटरम रोड, कालीकट- 670006 (केरल)