Rajkishore

राजकिशोर

जन्म: 2 जनवरी 1947 को कलकत्ता में।
शिक्षा : कलकत्ता विश्वविद्यालय से एम. ए. (हिन्दी),
एल. एल. बी. तथा बी. कॉम. (ऑनर्स)।
पत्रकारिता की शुरुआत अगस्त 1977 में आनन्द बाजार पत्रिका समूह, कलकत्ता द्वारा प्रकाशित साप्ताहिक 'रविवार' से। 1986-87 में साप्ताहिक 'परिवर्तन' का सम्पादन किया। 1987 से 1990 तक 'रविवार' के संयुक्त सम्पादक। 1990 1996 तक नवभारत टाइम्स, दिल्ली में वरिष्ठ सहायक संपादक। विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में हजारों लेख प्रकाशित हो चुके हैं। मुख्यतः राजनीति, समाज एवं आर्थिक विषयों पर लेखन। संप्रति प्रेस इंस्टीट्यूट ऑफ़ इंडिया की त्रैमासिक पत्रिका 'विदुर' के संयुक्त सम्पादक।
प्रकाशन : पत्रकारिता के परिप्रेक्ष्य, आज़ादी एक अधूरा शब्द है, स्त्री-पुरुष : कुछ पुनर्विचार, धर्म, साम्प्रदायिकता और राजनीति, हिन्दी लेखक और उसका समाज, उदारीकरण की राजनीति तथा तुम्हारा सुख (उपन्यास) ।
सम्पादन : समकालीन पत्रकारिता मूल्यांकन और मुद्दे । सह-सम्पादन: मुसलमान क्या सोचते हैं। लोकप्रिय पुस्तक शृंखला 'आज के प्रश्न' के सम्पादक, जिसके अंतर्गत अब तक 13 पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी हैं।
पुरस्कार और सम्मान : पत्रकारिता में उल्लेखनीय योगदान के लिए 1988 में लोहिया पुरस्कार, 1990 में हिंदी अकादमी, दिल्ली द्वारा साहित्यकार सम्मान तथा 1995 में बिहार राष्ट्रभाषा परिषद, बिहार द्वारा राजेन्द्र माथुर पत्रकारिता पुरस्कार। 1996 में मध्य प्रदेश सरकार की राजेन्द्र माथुर पत्रकारिता फेलोशिप।

E-mails (subscribers)

Learn About New Offers And Get More Deals By Joining Our Newsletter