Prabhakar Mishr
प्रभाकर मिश्र
जन्म : देवरिया जनपद के एक गाँव-पिपरा लालमन में 25 जनवरी, 1957 को।
पिता पं. कमलाकर मिश्र।
शिक्षा : आरम्भिक शिक्षा गाँव में। बी.ए., एम.ए. और पी-एच.डी. गोरखपुर विश्वविद्यालय से।
रुचि : गद्य-साहित्य के अध्ययन-अध्यापन में विशेष अभिरुचि।
प्रकाशन :'सरस्वती', 'मधुमती', 'नया प्रतीक', 'दस्तावेज' और 'नया आलोचक' आदि में दर्जनाधिक आलेख प्रकाशित।
प्रकाश्य कृतियाँ :
निबन्धकार विद्यानिवास मिश्र। विद्यानिवास मिश्र का रचना-संसार। अज्ञेय और अन्य समकालीन निबन्धकार। डायरी तथा कुछ पत्र आदि।