Madhur Kapila
मधुर कपिला
जन्म : 15 अप्रैल, 1942
लेखिका, पत्रकार, कला व पुस्तक समीक्षक। 1977 से स्वतन्त्र पत्रकारिता। पहली कहानी जालन्धर से प्रकाशित होने वाले समाचार पत्र 'वीर प्रताप' में। तत्पश्चात् अब तक ‘दैनिक ट्रिब्यून’, ‘दिनमान', 'पंजाब केसरी', 'जनसत्ता' आदि पत्रों व 'नया ज्ञानोदय', 'हंस', 'वागर्थ' आदि पत्रिकाओं में कहानियाँ प्रकाशित। निःशेष (2024 ), भटके राही, सातवाँ स्वर (उपन्यास) तथा बीचोबीच, तब शायद... व एक मुकदमा और... (कहानी-संग्रह) प्रकाशित।
कुछ कहानियाँ तेलुगू, पंजाबी और अंग्रेज़ी में अनूदित।