Dr. Surbhi Shukla

डॉ. सुरभि शुक्ल

विद्यान्त हिन्दू पी.जी. कॉलेज, लखनऊ विश्वविद्यालय, लखनऊ में हिन्दी विभाग में एसोसिएट प्रोफ़ेसर हैं। स्नातक स्तर पर 1996 में महाविद्यालय में सर्वोच्च अंक प्राप्त किया तथा परास्नातक में सर्वोच्च अंक प्राप्त करके स्वर्ण पदक प्राप्त किया। आप लखनऊ विश्वविद्यालय से एल.एल.बी. एवं पीएच.डी. हैं। अवधी बोली के प्रचार-प्रसार के क्षेत्र में एक सम्भ्रान्त व्यक्तित्व हैं। स्त्री-विमर्श एवं अवधी साहित्य की गम्भीर लेखिका एवं अध्येता हैं। आपकी अनेक राष्ट्रीय, अन्तरराष्ट्रीय सम्मेलनों एवं संगोष्ठियों में बढ़-चढ़कर भागीदारी रही है ।

'अवधी काव्य' पर इनकी पुस्तक भी प्रकाशित है। अनेक राष्ट्रीय, अन्तरराष्ट्रीय पत्र-पत्रिकाओं में शोध-पत्र प्रकाशित हैं। अतिथि वक्ता एवं मुख्य वक्ता के रूप में विभिन्न चैनलों के कार्यक्रमों में बौद्धिक भागीदारी रहती है। समय-समय पर अनेक बार मंचों पर सम्मानित भी किया जा चुका है। अनेक प्रतिष्ठित संस्थानों द्वारा तथा सरकार द्वारा भी सम्मान दिया जा चुका है।

कामायनी, ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशन की आप संस्थापक/प्रबन्धक हैं जिनमें अनेक माध्यमिक, उच्च तथा व्यावसायिक पाठ्यक्रम संचालित हैं। आप राज्य शैक्षिक अनुसन्धान एवं प्रशिक्षण परिषद् की चेयरमैन के पद पर भी रहीं, तथा एन. सी.टी.ई. जयपुर (अब दिल्ली) के पैनल में रहीं।

E-mails (subscribers)

Learn About New Offers And Get More Deals By Joining Our Newsletter