Achala Nagar
अचला नागर
जन्म : 2 दिसम्बर, लखनऊ (उ.प्र.)।
शिक्षा : बी.एससी., एम.ए., पीएच.डी. (हिन्दी साहित्य) ।
साहित्य : आठ वर्ष की अवस्था में प्रथम कहानी बाल पत्रिका 'लल्ला' में छपी। कॉलेज के दिनों में कथा, लेख, रेखाचित्रों आदि का आगरा कॉलेज पत्रिका, 'अमर उजाला' (आगरा) में प्रकाशन । 1970 से प्रायः नियमित कथा-लेखन । 'नीहारिका', 'साप्ताहिक हिन्दुस्तान', 'धर्मयुग', 'सारिका', 'कादम्बिनी' आदि प्रतिष्ठित पत्रिकाओं में कहानियाँ प्रकाशित। तीन कहानी-संग्रह- नायक-खलनायक, बोल मेरी मछली, कथा सागर की मछलियाँ; और तीन उपन्यास-छल, मंगला से शयन तक, देह और नाटक - बाइस्कोप का चितचोर प्रकाशित ।
फ़िल्म-धारावाहिक : विगत 25 वर्षों से फ़िल्मोद्योग में कथा, पटकथा एवं संवाद लेखिका के रूप में ख्यातिपूर्वक प्रतिष्ठित । विगत दो दशकों में दूरदर्शन के लिए लगभग दो दर्जन धारावाहिकों का लेखन, जिनमें 'कशमकश', 'दादी माँ', 'अष्ट-भुजी', 'तीन देवियाँ', 'गृहलक्ष्मी का जिन्न', 'सूरदास', 'सम्बन्ध', 'काग़ज़ की कश्ती', 'पीढ़ियाँ', 'देवरानी-जेठानी' प्रमुख हैं।
विशिष्ट पुरस्कार-सम्मान : साहित्य : उत्तर प्रदेश हिन्दी संस्थान द्वारा कहानी-संग्रह 'नायक-खलनायक' पर 'यशपाल अनुशंसा सम्मान' (1987), श्रेष्ठ साहित्य एवं फ़िल्म सेवाओं के लिए 'साहित्य भूषण सम्मान' (2003), हिन्दी-उर्दू साहित्य अवार्ड कमेटी का 'साहित्य शिरोमणि सम्मान' (2008)। टेलीविज़न : 'ओनीडा पुरस्कार' धारावाहिक 'सम्बन्ध' के लिए। फ़िल्म : 'निकाह' के लिए 'फ़िल्म फेयर अवार्ड' (1982), 'फ़िल्म जर्नलिस्ट एसोसिएशन उ.प्र. अवार्ड' (1982) एवं 'जेसीज़ मुम्बई' अवार्ड । 'आशीर्वाद सम्मान' (आख़िर क्यों), 'बलराज साहनी नेशनल अवार्ड', 'सलाम बॉम्बे अवार्ड' (गीत) तथा 'नामी रिपोर्टर सम्मान' (बाबुल) ।
अन्य विशिष्ट सम्मान : 'मदर्स अचीवर्स अवार्ड' (ई.टी.वी. चैनल) (2005), 'म्यूज़ ऑफ़ म्यूज़ेज़' (2007) (संगीतांजलि मुम्बई-महिला अन्तरराष्ट्रीय दिवस), 'स्वास्तिक सम्मान' (1985) एवं 'ब्रज विभूति' (2006) ।