Purushottam Agrawal
डॉ. पुरुषोत्तम अग्रवाल
जन्म : 25 अगस्त, 1955 ग्वालियर, मध्य प्रदेश।
महारानी लक्ष्मीबाई कॉलेज, ग्वालियर से राजनीति शास्त्र में एम.ए.। जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय, नयी दिल्ली से हिन्दी में एम.ए. और 'कबीर की भक्ति का सामाजिक अर्थ' पर शोध कार्य।
1982 से दिल्ली विश्वविद्यालय के रामजस कॉलेज में प्रवक्ता नियुक्त हुए। 1990 से जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के भारतीय भाषा केन्द्र में सहायक प्रोफ़ेसर के रूप में अध्यापन, शोध-निर्देशन तथा मौलिक लेखक कर्म में रत। 1988 से साम्प्रदाकिता विरोधी आन्दोलन में सक्रिय। इस बीच 'जिज्ञासा' पत्रिका का सम्पादन भी किया। गम्भीर आलोचना कर्म के साथ-साथ काव्य-सृजन में भी संलग्न। भक्ति-संवेदना और संस्कृति-विमर्श मुख्य अध्ययन क्षेत्र नाटक और सिनेमा में गहरी व सक्रिय दिलचस्पी।
पिछले वर्ष प्रकाशित पुस्तक 'संस्कृति : वर्चस्व और प्रतिरोध' अपनी मौलिक और विचारोत्तेजक स्थापनाओं के कारण चर्चा का विषय बनी हुई है। आजकल 'आख्यानेतर राम' पर काम करने के साथ एक नाटक भी लिख रहे हैं। 'आख्यानेतर राम पर डॉ. अग्रवाल का काम बौद्धिकों के बीच उत्सुक प्रतीक्षा का विषय है। भक्ति संवेदना पर एक पुस्तक बहुत शीघ्र आने वाली है।