Barun Aggarwal
बरुन अग्गरवाल कई महाद्वीपों में क़रीब पच्चीस वर्षों से फैले बहुमुखी पृष्ठभूमि और अन्तरराष्ट्रीय अनुभव के साथ एक धारावाहिक उद्यमी हैं । वर्तमान में, वह ब्रीथईज़ी" कंसल्टेंट्स प्राइवेट लिमिटेड के प्रमुख हैं। ब्रीथईजी एक इंडोर एयर क्वालिटी (IAQ) समाधान प्रदाता है जिसका लक्ष्य न केवल इंडोर एयर क्वालिटी (IAQ) बढ़ाना है बल्कि ऊर्जा संरक्षण भी है । वह इंडोर एयर क्वालिटी एसोसिएशन (आईएक्यूए), यूएसए - इंडिया चैप्टर के संस्थापक सदस्य हैं और आईएक्यूए, इंडिया चैप्टर के तत्काल पिछले चैप्टर के निदेशक हैं ।