Jon Fosse

यून फ़ुस्से

विश्व-भर में सर्वाधिक मञ्चित यूरोपीय नाटककार यून फ़ुस्से का जन्म हाउगेसुण्ड, नॉर्वे, में 29 सितम्बर, 1959 को हुआ था। उनके लेखन ने नॉर्वे के साहित्य को एक वैश्विक उपस्थिति प्रदान की है। उन्होंने चालीस नाटकों के अलावा उपन्यासों और निबन्धों सहित अट्ठाईस अन्य पुस्तकें और नौ कविता संग्रह प्रकाशित किये हैं। उनकी कृतियों के अनुवाद चालीस भाषाओं में हुए हैं और वे कई वर्ष से नोबेल पुरस्कार से नवाज़े जाने की कगार पर बने हुए हैं हालाँकि अपनी एकान्तप्रियता के चलते उन्हें इस बात का कोई मलाल नहीं: “साफ- सच्ची बात तो यह है कि जब ख़बर आयी (2013 में) कि मुझे नोबेल नहीं मिला तो मैं बहुत प्रसन्न हुआ। आम तौर पर यह पुरस्कार काफी वयोवृद्ध लेखकों को दिया जाता है, और दानिशमन्दी इसी में है. आपको ऐसे मुकाम पर मिलता है यह पुरस्कार जब आपका लेखन इससे मुतासिर नहीं होता।”उन्हें अपने देश के और यूरोपीय साहित्य के लगभग सभी प्रमुख पुरस्कारों और सम्मानों से नवाज़ा जा चुका है और उन्हें ओस्लो के शाही महल के परिसर में आजीवन लेखकीय आवास मिला हुआ है जिसका नाम है Grotten (माँद), और जो नॉबींजी कला और संस्कृति में अहम योगदान के लिए किसी एक लेखक को मिलने वाला सबसे प्रतिष्ठित सम्मान है।उनके साहित्य की विस्तृत जानकारी के लिए देखें उनका Wikipedia पृष्ठ : Jon Fosse

E-mails (subscribers)

Learn About New Offers And Get More Deals By Joining Our Newsletter