Dr. Vivekanand
डॉ. विवेकानन्द
चर्चित कथाकार डॉ. विवेकानन्द, जिन्होंने सन् अस्सी के दशक में 'धर्मयुग', 'सारिका' और 'कहानी' जैसी लब्धप्रतिष्ठ पत्रिकाओं से अपनी पहचान बनायी, का जन्म 16 जून 1956 को बिहार के हसन बाज़ार, भोजपुर में हुआ था।
विकास विद्यालय, राँची से हायर सेकेंड्री करने के पश्चात् सन् 1974 में उच्च शिक्षा के लिए दिल्ली आये तथा दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक एवं हिन्दी साहित्य में स्नातकोत्तर उत्तीर्ण करने के उपरान्त एफ.टी.आई. आई., पुणे से टेलीविज़न कार्यक्रमों के निर्माण-निर्देशन में डिप्लोमा लिया। कोटा मुक्त तत्पश्चात् दिल्ली दूरदर्शन केन्द्र, नयी दिल्ली में सहप्रस्तोता, हिन्दी अधिकारी व कार्यक्रम अधिकारी के रूप में काम करते हुए विश्वविद्यालय से जनसंचार माध्यम में स्नातक एवं स्नातकोत्तर डिग्री ली। इसके पश्चात् 'कमलेश्वर के कथा-साहित्य में युग चेतना' विषय पर पीएच. डी. की डिग्री प्राप्त की ।
पहला कहानी-संग्रह शिवलिंगम् तथा अन्य कहानियाँ सन् 1986 में प्रकाशित हुआ। फिर अन्ततः नाटक, 'भारतीय ज्ञानपीठ द्वारा 'युवा पीढ़ी सम्मान' से पुरस्कृत तथा प्रकाशित। इनके अलावा सार्त्र के नाटक नो एग्ज़िट का अनुवाद बन्द रास्तों के बीच; टेलीफ़िल्म: निर्माण कला तथा कहानीकार कमलेश्वर और हमारा समय नामक पुस्तकें प्रकाशित। कमलेश्वर की कहानी नागमणि, मुंशी प्रेमचन्द की कहानी मन्त्र पर टेलीफ़िल्म का निर्माण, निर्देशन एवं पटकथा व संवाद-लेखन । मन्त्र को राष्ट्रीय स्तर का सम्मान। साथ ही, गूँगे सुर बाँसुरी के, अँधेरे के घेरे, रात भर की बात, ढलती शाम के समय तथा लिपि की कहानी आदि अन्य टेलीफ़िल्में। डी.डी. के राष्ट्रीय प्रसारण में बहुप्रसारित तथा बहुपुरस्कृत लेखक-निर्देशक ।
दूरदर्शन के वरिष्ठ कार्यक्रम अधिशासी पद से 2015 में सेवानिवृत्त । फ़िलहाल स्वतन्त्र लेखन ।
सम्पर्क : 13/1186, सेक्टर-13, वसुन्धरा, गाज़ियाबाद- 201012 ( उत्तर प्रदेश)।
मो. : 9868188347