Smita Mishra Chaturvedi
स्मिता मिश्रा चतुर्वेदी एक स्वतन्त्र सम्पादक और अनुवादक हैं। वह एक पत्रकार, अंग्रेज़ी की व्याख्याता, लेखक और सम्पादक के रूप में काम कर चुकी हैं। वह अधिकतर हिन्दी और उर्दू से अंग्रेज़ी में अनुवाद करती हैं। स्मिता फिक्शन और नॉन-फिक्शन अंग्रेजी पुस्तकों का सम्पादन भी करती हैं। उन्होंने अंग्रेज़ी में अनुवादित कई पुस्तकों का सम्पादन किया है, जिनमें महादेवी वर्मा की कृति श्रृंखला की कड़ियाँ, अलका सरावगी का उपन्यास शेष कादम्बरी, उदय प्रकाश की कहानियों का एक संग्रह और जोगिंदर पॉल द्वारा चयनित कहानियों का एक संग्रह शामिल हैं। स्मिता आध्यात्मिक एवं गूढ़ मामलों में गहरी रुचि रखती हैं। उन्हें किताबें पढ़ना और यात्रा करना बेहद पसन्द है ।