Nandkishor Naval
नंदकिशोर नवल
जन्म : 12 सितंबर, 1937 (चाँदपुरा, वैशाली)।
शिक्षा : एम.ए., पीएच.डी. (हिंदी, पटना विश्वविद्यालय) । पटना विश्वविद्यालय (हिन्दी विभाग) में प्राध्यापक । 31 अक्टूबर, 1998 को यूनिवर्सिटी प्रोफेसर के रूप में अवकाश प्राप्त । अब स्वतंत्र लेखन और सपादन।
मौलिक कृतियाँ : हिंदी आलोचना का विकास, समकालीन काव्य-यात्रा, मुक्तिबोध : ज्ञान और संवेदना, मुक्तिबोध की कविताएँ : बिंब-प्रतिबिंब, निराला : कृति से साक्षात्कार, मैथिलीशरण, कविता : पहचान का संकट निकष, तुलसीदास ।
उल्लेखनीय संपादित कृतियाँ : निराला रचनावली (आठ खंड), दिनकर रचनावली (पाँच खंड-काव्य), स्वतंत्रता पुकारती, अँधरे में ध्वनियों के बुलबुले, संधि-वेला, पदचिह्न, हिंदी साहित्य : बीसवीं शती, हिंदी की कालजयी कहानियाँ, मैथिलीशरण संचयिता, नामवर संचयिता, हिंदी साहित्यशास्त्र, जनपद : विशिष्ट कवि ।
मुख्य संपादित पत्रिकाएँ : 'आलोचना' (सहसंपादक के रूप में), कसौटी ।
वर्तमान पता : 301, राजप्रिया अपार्टमेंट, बुद्धा, कॉलोनी, पटना-800001
निधन : 12 मई, 2020