Pankaj Chaturvedi
पंकज चतुर्वेदी का जन्म 24 अगस्त, 1971 को इटावा शहर (उ.प्र.) में हुआ। यों पैतृक गाँव तिश्ती, कानपुर-देहात जनपद में है। इटावा और कानपुर के गाँवों-कस्बों में आरम्भिक शिक्षा प्राप्त करने के बाद सातवीं कक्षा से उ.प्र. सैनिक स्कूल, लखनऊ के छात्र हुए। वहाँ से 1989 में आई.एस.सी. और लखनऊ विश्वविद्यालय से 1992 में बी.ए.। जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय, नयी दिल्ली से 1994 में एम.ए. (हिन्दी) में प्रथम स्थान हासिल किया और 1998 में एम. फिल. में भी। वहीं से 2007 में पीएच.डी. । कविता, संस्कृति और शिक्षा से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर अन्यान्य समीक्षात्मक निबन्ध, अंग्रेज़ी से हिन्दी में सृजनात्मक एवं आलोचनात्मक लेखन के कुछ अनुवाद और अनेक साक्षात्कार प्रकाशित ।