Shriram Tiwari
श्रीराम तिवारी - कवि, संस्कृतिकर्मी, मीडिया विशेषज्ञ श्रीराम तिवारी की कला, संस्कृति, जनजातीय विषयों पर सम्पादित कोई 70 से भी अधिक पुस्तकें प्रकाशित हैं। अनेक फ़िल्मों, डाक्यूड्रामा, रेडियो कार्यक्रमों का निर्माण और निर्देशन के अलावा वतन का राग, बढ़ते क़दम, नये द्वार, देश के दिल से, जन मन गण, आदिवासी स्वर, आज़ाद हिन्द आदि आकाशवाणी, दूरदर्शन और अन्य चैनलों पर प्रसारित भी हैं। स्वराज संस्थान संचालनालय, तीर्थ मेला प्राधिकरण, धर्मपाल शोध पीठ, विक्रमादित्य शोध पीठ, लोकायत न्यास एवं वीर भारत न्यास, मध्य प्रदेश जनजातीय संग्रहालय, मध्य प्रदेश नाट्य विद्यालय, राजा मानसिंह तोमर संगीत कला विश्वविद्यालय, मराठी साहित्य अकादमी, भोजपुरी अकादमी एवं पंजाबी अकादमी की स्थापना के अलावा संस्कृति संचालक तथा वन्या के प्रबन्ध संचालक तथा उद्यमी विकास संस्थान के संचालक भी रहे हैं। सम्पादक - प्रभुनाथ सिंह 'आज़मी' - कथाकार-सिने पत्रकार। कहानियों के साथ सिनेमा एवं पटकथा लेखन के विशेषज्ञ रहे। 'फ्लैश बैक', 'पटकथा का सच', 'रात पार की बत्तियाँ' आदि प्रकाशित कृतियाँ। 61 वर्ष की अवस्था में देहावसान।