Bashir Ahmad Mayukh
बशीर अहमद 'मयूख'-
1926 में विजयादशमी के दिन राजस्थान में कोटा ज़िले के अन्तर्गत एक छोटे-से गाँव में जन्म। शिक्षा केवल आठवीं क्लास तक, यों पेशे से एक किसान । छात्र जीवन में ही 1942 के आन्दोलन में आये। 1948 से लोहिया जी के समाजवादी दल से सक्रिय रूप में सम्बद्ध रहे। अब राजनीति से संन्यस्त, पर विचारों में समाजवादी।