Gourav Solanki
गौरव सोलंकी -
7 जुलाई, 1986 को उत्तर प्रदेश के मेरठ ज़िले के एक गाँव जिवाना में जन्म। बचपन राजस्थान के हनुमानगढ़ के एक शान्त क़स्बे संगरिया में। शुरुआती पढ़ाई-लिखाई भी वहीं हुई। 2008 में आई.आई.टी. रुड़की से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में स्नातक।
पहली कहानी 'यहाँ वहाँ कहाँ', 'तद्भव' पत्रिका में। उसके बाद लगभग सभी महत्त्वपूर्ण पत्र-पत्रिकाओं में कविताएँ और कहानियाँ प्रकाशित। 'तहलक़ा' में सिनेमा पर नियमित कॉलम लिखते हैं। कुछ पटकथाएँ भी लिख रहे हैं।
'पीले फूलों का सूरज' 2009 में कथादेश की अखिल भारतीय कहानी प्रतियोगिता में पुरस्कृत 'कद्दूकस' कहानी के लिए राजस्थान पत्रिका का सृजनात्मक साहित्य सम्मान। प्रथम कविता-संग्रह 'सौ साल फ़िदा' को भारतीय ज्ञानपीठ का नवलेखन पुरस्कार।