Vijendra

विजेन्द्र - जन्म: 10 जनवरी, 1935। काशी विश्वविद्यालय, वाराणसी से अंग्रेज़ी साहित्य में एम.ए.। 'साहित्य रत्न' और 'साहित्य अलंकार'। राजस्थान की विभिन्न शिक्षण संस्थाओं में अध्यापन कार्य। 1993 में एन.डी.बी. राजकीय महाविद्यालय, नोहर (राज.) में प्राचार्य पद से सेवानिवृत्त। कृतियाँ: 'त्रास' (1966), 'ये आकृतियाँ तुम्हारी' (1980), 'चैत की लाल टहनी' (1982), 'उठे गूमड़े नीले' (1983), 'धरती कामधेनु से प्यारी' (1990), 'ऋतु का पहला फूल' (1994), 'उदित क्षितिज पर' (सानेट संग्रह) (1996), 'घना के पाँखी' तथा 'कविता और मेरा समय' (2000) | पुरस्कार सम्मान: राजस्थान साहित्य अकादमी के सर्वोच्च 'मीरा पुरस्कार' से पुरस्कृत। वहीं से विशिष्ट साहित्यकार के रूप में सम्मानित। 'पहल' सम्मान से अलंकृत। के. के. बिड़ला फाउंडेशन के 'बिहारी पुरस्कार' से सम्मानित।

E-mails (subscribers)

Learn About New Offers And Get More Deals By Joining Our Newsletter