Dinesh Pathak
दिनेश पाठक -
जन्म: मई 1950, गंगोलीहाट, कुमाऊँ, उत्तरांचल में।
शिक्षा : एम.ए., पीएच.डी.।
कृतियाँ: 'शायद यह अन्तहीन', 'धुन्ध भरा आकाश', 'जो गलत है', 'इन दिनों वे उदास हैं', 'रात के बाद', ‘अपने ही लोग', (सभी कहानी संग्रह); आंचलिक कहानियाँ (सम्पादित); 'यानी अँधेरा' (उपन्यास)। कुछ कहानियाँ विभिन्न भारतीय भाषाओं तथा अंग्रेज़ी व बुल्गेरियन में भी अनूदित।