Ashtbhuja Shukla
अष्टभुजा शुक्ल -
1957 में उत्तर प्रदेश के जनपद बस्ती के दीक्षापार गाँव में जन्म एवं निवास।
प्रकाशित कृतियाँ: कविता संग्रह—'चैत के बादल', 'पद-कुपद', 'दुःस्वप्न भी आते हैं', 'इसी हवा में अपनी भी दो चार साँस है'; ललित निबन्ध संग्रह—'मिठठवा'।
'अतिक्रमण' पत्रिका के 6 अंकों का सम्पादन।
पुरस्कार व सम्मान: 'परिवेश सम्मान' (1998), 'माटी रतन सम्मान', 'केदारनाथ अग्रवाल सम्मान' (2010), 'श्रीलाल शुक्ल स्मृति इफ़को साहित्य सम्मान' (2015), 'महाराज चक्रधर सृजन सम्मान' आदि।