Chandradeo Singh
चन्द्रदेव सिंह -
चन्द्रदेव सिंह का जन्म बलिया (उ.प्र.) में 1936 में हुआ। इनके प्रकाशित संग्रह हैं—'स्नेह सुरभि', 'सरसों के फूल' तथा 'युगनायक'। इन्होंने 'पाँच जोड़ बाँसुरी' तथा 'आवाज़ें ज़िन्दगी' का सम्पादन किया है। उन्होंने साहित्य की नवगीत, ग़ज़ल एवं समीक्षा विधाओं में महत्त्वपूर्ण कार्य किया है। इसके साथ ही उन्होंने एक उपन्यास 'आत्महत्या से पहले' लिखा है।