Girija Kumar Mathur

गिरिजा कुमार माथुर - अशोक नगर (गुना, मध्य प्रदेश) में 22 अगस्त, 1919 को जन्मे श्री माथुर अपने समय को समग्रता से अभिव्यक्ति देने वाले नयी कविता के अग्रणी कवि हैं। लखनऊ विश्वविद्यालय से एम.ए. करने के बाद 1943 में वे आकाशवाणी में आये और अनेकों वरिष्ठ पदों पर रहकर अन्त में दूरदर्शन के उप-महानिदेशक पद से सेवानिवृत्त हुए। 'मंजीर' (1941) से 'मैं वक़्त के हूँ सामने' (1990) तक उनके तेरह काव्य-ग्रन्थ प्रकाशित हो चुके हैं। प्रस्तुत संग्रह में इन काव्य कृतियों की उत्कृष्ट रचनाएँ संगृहीत हैं।

E-mails (subscribers)

Learn About New Offers And Get More Deals By Joining Our Newsletter