Hariom Rajoriya
हरिओम राजोरिया -
जन्म: 8 अगस्त, 1964, अशोकनगर (म.प्र.)।
नागरिक यान्त्रिकी में पत्रोपाधि एवं कला स्नातक हिन्दी की प्रमुख पत्र-पत्रिकाओं में कविताएँ प्रकाशित। 1993 में इक्कीस कविताओं की एक पुस्तिका 'यह एक सच है' प्रकाशित। पहला कविता संग्रह 'हँसीघर' 1997 में प्रकाशित। कहानी और नाट्य लेखन पर भी कुछ काम पिछले पन्द्रह वर्षों से रंगकर्म से सम्बद्ध अनेक नाटकों में अभिनय, कुछ नाटकों के लिए गीत-लेखन। कुछ कविताओं के भारतीय भाषाओं में अनुवाद।
'हँसीघर' संग्रह के लिए म.प्र. हिन्दी साहित्य सम्मेलन का वागीश्वरी पुरस्कार अभिनव कला परिषद्, भोपाल का शब्द शिल्पी सम्मान।