Saleha Abid Hussain
मीर 'अनीस' -
मीर 'अनीस' का नाम बबर अली था, लेकिन जिस नाम से उन्होंने ख्याति प्राप्त की, वह उनका तख़ल्लुस (उपनाम) 'अनीस' है। 'अनीस' का जन्म फ़ैजाबाद (उ.प्र.) में साहित्यिक रुचिवाले एक पढ़े-लिखे घराने में हुआ था। लेकिन बाद में वे अपने पिता साथ लखनऊ चले गये और आजीवन वहीं रहे। 'अनीस' ने शुरू में कुछ ग़ज़लें भी लिखी थीं, मगर अपने पिता मीर ख़लीक के कहने पर उन्होंने मर्सिये को ही अपना काव्य-क्षेत्र बनाया और उर्दू शायरी को बुलन्दियों तक पहुँचाया। मीर 'अनीस' का सन् 1874 में लखनऊ में देहान्त हुआ।