J.N. Kaushal

जे. एन. कौशल - जन्म: 4 जनवरी, 1936 को पश्चिमी पंजाब के सरगोधा (अब पाकिस्तान) में। शिक्षा: अंग्रेज़ी में स्नातक और हिन्दी ऑनर्स करने के बाद, राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय से स्नातक। राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय में अध्यापन कार्य के साथ ही वे वहाँ रंगमण्डल के प्रमुख रहे। भारतीय नाट्य संघ, आकाशवाणी और दूरदर्शन, साहित्य कला परिषद, उर्दू अकादेमी, पंजाबी अकादेमी, संगीत नाटक अकादेमी जैसे राष्ट्रीय संस्थानों और मानव संसाधन विकास मन्त्रालय के संस्कृति विभाग, रक्षा मन्त्रालय आदि से भी सक्रिय रूप से सम्बद्ध रहे। प्रकाशन-अनुवाद: 22 एकांकी, दो बड़े नाटक, 3 कठपुतली नाटक, पटकथा, रेडियो फीचर, टेली प्ले का लेखन। लोकप्रिय दूरदर्शन धारावाहिक 'लेखू'। देश-विदेश की लगभग 40 श्रेष्ठ कृतियों के हिन्दी अनुवाद और रूपान्तरण। अनेक रंगमंचीय पत्रिकाओं के सम्पादक रहे। लगभग 50 नाटकों में संगीत दिया। पुरस्कार सम्मान: दिल्ली नाट्य संघ के वर्ल्ड थियेटर डे अवार्ड, साहित्य कला परिषद के परिषद सम्मान, पंजाब कला संगम के कलाश्री सम्मान, उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी के बी. एम. शाह नेशनल अवार्ड, संगीत नाटक अकादेमी अवार्ड आदि से विभूषित। अप्रैल 2004 में दिल्ली में देहावसान। किरण भटनागर - राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय से स्नातक। सम्पादन सहयोग: 'रंग-यात्रा', सहसम्पादक : 'न्यूज़लैटर'। सम्प्रति: उपसचिव, संगीत नाटक अकादेमी (नाटक), नयी दिल्ली।

E-mails (subscribers)

Learn About New Offers And Get More Deals By Joining Our Newsletter