Bhumika Dwivedi
भूमिका द्विवेदी अश्क
जन्मतिथि : 23 दिसम्बर, इलाहाबाद, उ.प्र. ।
शिक्षा : इलाहाबाद विश्वविद्यालय से अंग्रेज़ी साहित्य में एम.ए.। दिल्ली विश्वविद्यालय से एम.फिल. ।
हिन्दी भाषा साहित्य की सभी प्रतिष्ठित पत्रिकाओं में लगातार कहानियाँ एवं अन्य रचनाएँ प्रकाशित। उत्तर प्रदेश सरकार से मेधावी छात्र सम्मान प्राप्त। शतरंज, चित्रकला और दौड़ में अपने राज्य का प्रतिनिधित्व ।
भारतीय ज्ञानपीठ से प्रकाशित बोहनी कहानी-संग्रह को नवलेखन अनुशंसा पुरस्कार 2017 प्रदान किया जा चुका है।
मीरा स्मृति पुरस्कार प्राप्त आसमानी चादर के बाद ये दूसरा उपन्यास है।
सम्पादन और अनुवाद कार्यानुभव। इलाहाबाद एवं लखनऊ दूरदर्शन केन्द्र में क़रीब पाँच वर्षों तथा ऑल इंडिया रेडियो में सात वर्षों तक जुड़ाव ।
सम्प्रति : स्वतन्त्र लेखन ।
सम्पर्क : 9999740265, 9910172903
ई-मेल : bhumika.jnu@gmail.com