Naresh Chandrakar
नरेश चन्द्रकर -
जन्म: 01 मार्च, 1960, डीडवाणा, ज़िला नागौर (राजस्थान)।
पेशे से साहित्य से दूर। रहवास कविता में और घर वडोदरा में है।
प्रमुख कृतियाँ: 'बातचीत की उड़ती धूल में', 'बहुत नर्म चादर थी जल से बुनी', 'अभी जो तुमने कहा' (कविता संग्रह); 'चीली के जंगलों से' (गद्य पर पुस्तक); 'साहित्य की रचना-प्रक्रिया' (विचार-विमर्श पर गद्य पुस्तक)।
कुछ कविताओं का रूसी भाषा में अनुवाद, कुछ कविताओं का मराठी और कुछ का गुजराती में भी। कुछ कविताओं के पोस्टर देश में कई जगह प्रदर्शित, समकालीन कविता और साथी कवियों पर समय-समय पर आकलन, मूल्यांकन, साक्षात्कार, पत्र-संवाद और समीक्षाएँ प्रकाशित।
सम्मान : लक्ष्मण प्रसाद मंडलोई कविता-सम्मान (2008) में।