Omprakash Valmiki
ओमप्रकाश वाल्मीकि
जन्म : 30 जून, 1950, बरला, मुजफ्फरनगर (उत्तर प्रदेश)।
शिक्षा : एम.ए. (हिन्दी)।
प्रकाशित कृतियाँ : सदियों का सन्ताप, बस्स! बहुत हो चुका (कविता-संग्रह); जूठन (आत्मकथा); सलाम, घुसपैठिये, छतरी, मेरी प्रतिनिधि कहानियाँ (कहानी-संग्रह); दलित साहित्य का सौन्दर्य शास्त्र (आलोचना); मुख्यधारा और दलित साहित्य। सफाई देवता (वाल्मीकि समाज की ऐतिहासिक, सामाजिक एवं सांस्कृतिक पृष्ठभूमि); दो चेहरे (नाटक); क्यों मैं हिन्दू नहीं हूँ (कांचा एलैय्या) पुस्तक का अंग्रेज़ी से हिन्दी अनुवाद, सायरन का शहर (अरुण काले) कविता-संग्रह का मराठी से हिन्दी अनुवाद। प्रज्ञा-साहित्य के दलित-विशेषांक का अतिथि सम्पादन। विभिन्न भाषाओं में रचनाएँ अनूदित । आत्मकथा जूठन अंग्रेज़ी एवं पंजाबी में अनूदित । नाटकों में भी रुचि; 60 नाटकों में अभिनय और निर्देशन ।
सम्मान : 'डॉ. अम्बेडकर राष्ट्रीय पुरस्कार' 1993; 'परिवेश सम्मान' 1995; 'जयश्री सम्मान' 1996; 'कथाक्रम सम्मान' 2001; 'न्यू इंडिया बुक प्राइज' 2004; 'साहित्य भूषण सम्मान' 2006; उत्तर प्रदेश, हिन्दी संस्थान लखनऊ। 'आठवाँ विश्व हिन्दी सम्मेलन सम्मान' 2007, न्यूयार्क, अमेरिका ।
देहावसान : 17 नवम्बर, 2013