Sourav Roy

बेंगलुरु निवासी सौरभ राय कवि, अनुवादक व पत्रकार है। झारखण्ड में बचपन और प्रारम्भिक शिक्षा। बेंगलुरु से इंजीनियरिंग की पढ़ाई व एक मल्टीनेशनल कंपनी में 'प्रोग्रामर एनालिस्ट' की नौकरी। इसके बाद ऑनलाइन मीडिया कम्पनी 'योरस्टोरी' में बतौर सम्पादक सामाजिक विषयों पर अंग्रेजीहिन्दी में लेखन व सम्पादन का काम किया। फिलहाल ये स्वतन्त्र लेखन के अलावा ऑनलाइन पत्रिका 'बेंगलुरु रिव्यू का सम्पादन कर रहे हैं।

प्रमुख कृतियाँ । यायावर (कविता संग्रह), कर्णकविता : बैंगलोर वासियों की कविताएँ (सम्पादन), अभिषेक मजुमदार के तीन नाटक (सम्पादन), सोही में मास और अन्य नाटकः हॉबार्ड ज़िन (अनुवाद)।

E-mails (subscribers)

Learn About New Offers And Get More Deals By Joining Our Newsletter