Chinmayi Tripathi

चिन्मयी त्रिपाठी

चिन्मयी गायक, संगीतकार और कवि हैं जिन्होंने लगभग तीन वर्षों पहले म्यूज़िक एण्ड पोएट्री प्रोजेक्ट नामक मुहिम की शुरुआत की। इसके अन्तर्गत वे हिन्दी कविताओं को गीतों के रूप में गाती हैं और इसके माध्यम से कई सुरीले गीत निकले हैं और एक पूरा एल्बम रिलीज हो चुका है जिसमें हिन्दी साहित्य की कालजयी कविताओं को गीतों में पिरोया गया है। इसमें निराला, रामधारी सिंह 'दिनकर', शिवमंगल सिंह सुमन, महादेवी वर्मा, हरिवंश राय 'बच्चन' और धर्मवीर भारती जैसे दिग्गज कवियों की रचनाएँ शामिल हैं।

चिन्मयी शास्त्रीय संगीत सीख लेने के बाद, कुछ वर्षों तक कॉर्पोरेट जॉब में सक्रिय रहीं और Songdew Media नामक कम्पनी की सह-संस्थापक भी रही हैं। इस दौरान भी उनका गायन, संगीत और कविताएँ लिखना चलता रहा। विगत दो वर्षों से चिन्मयी पूरी तरह से संगीत और साहित्य को समर्पित हैं। संगीत और कविताएँ लिखने के अलावा, चिन्मयी कहानियाँ लिखती हैं और उनकी कई रचनाएँ web series और फ़िल्मों में लोगों तक पहुँच रही हैं।

E-mails (subscribers)

Learn About New Offers And Get More Deals By Joining Our Newsletter