Dr. Vashishtha Narayan Tripathi

वशिष्ठ नारायण त्रिपाठी

25 सितम्बर 1954 को सुलतानपुर उत्तर-प्रदेश में जन्म। प्राथमिक पाठशाला से लेकर बी.ए. (1972) तक की शिक्षा सुलतानपुर नगर में। एल.एल.बी. (1975), एम.ए. (1980) एवं पी-एच. डी. (1983) काशी हिंदू विश्वविद्यालय से किया।

लगभग 16 वर्ष से उच्चस्तरीय शोध एवं अध्यापन में संलग्न।

विश्वविद्यालय अनुदान आयोग, नयी दिल्ली द्वारा प्रदत्त तीन महत्त्वाकांक्षी शोध परियोजनाओं पर कार्य करते हुए उन्हें पूरा किया। इस समय विश्वविद्यालय अनुदान आयोग द्वारा प्रदत्त 'भारतीय रंगमंच का इतिहास' शीर्षक शोध परियोजना पर कार्यरत । 'नाटक के रंगमंचीय प्रतिमान' (1991) एवं 'रस और रसपरम्परा' (1993) पुस्तकें प्रकाशित । छायानट, नाट्यम्, प्रज्ञा आदि अनेक प्रतिष्ठित पत्रिकाओं में रंगमंच संबंधी आलेख प्रकाशित।

अनेक राष्ट्रीय संगोष्ठियों में सहभागिता की एवं शोध- प्रपत्र प्रस्तुत किया।

सम्प्रति हिंदी विभाग, काशी हिंदू विश्वविद्यालय में रिसर्च साइंटिस्ट 'सी' [प्रोफेसर] के रूप में कार्यरत।

संपर्क : जी-25 अरबिंदो कालोनी, विश्वविद्यालय परिसर, काशी हिंदू विश्वविद्यालय, वाराणसी-221005

E-mails (subscribers)

Learn About New Offers And Get More Deals By Joining Our Newsletter