Dinesh Kumar

दिनेश कुमार का जन्म 25 जनवरी, 1985 को बिहार के बक्सर ज़िले के कसियाँ गाँव में हुआ। हिन्दी के महत्त्वपूर्ण युवा आलोचक हैं। अपने गम्भीर विचारोत्तेजक लेखन के लिए जाने जाते हैं। दिल्ली विश्वविद्यालय से उच्च शिक्षा ग्रहण करने के बाद इन्होंने 'प्रगतिशील आलोचना में परम्परा के मूल्यांकन का प्रश्न' विषय पर एम. फिल. एवं 'अज्ञेय और मुक्तिबोध के साहित्य-चिन्तन का तुलनात्मक अध्ययन' पर पीएच.डी. की ।

वर्ष 2012 से 2018 तक प्रतिष्ठित साहित्यिक पत्रिका 'हंस' में सृजन-परिक्रमा नाम से स्तम्भ का नियमित लेखन किया। साहित्य, समाज और संस्कृति के व्यापक पहलुओं पर हिन्दी के लगभग सभी महत्त्वपूर्ण पत्र-पत्रिकाओं में निरन्तर लेखन। मुक्तिबोध : एक मूल्यांकन, आचार्य रामचन्द्र शुक्ल : एक मूल्यांकन, रश्मिरथीःएक पुनःपाठ के बाद कनुप्रिया : एक पुनःपाठ इनके द्वारा सम्पादित नवीनतम आलोचना पुस्तक है।

सम्प्रति : असिस्टेंट प्रोफ़ेसर, हिन्दी एवं आधुनिक भारतीय भाषा विभाग, इलाहाबाद विश्वविद्यालय, प्रयागराज ।

ई-मेल : dineshkumarbp@gmail.com

E-mails (subscribers)

Learn About New Offers And Get More Deals By Joining Our Newsletter