Rama Pandey
रमा पाण्डेय
शिक्षा : एम.ए. इतिहास, राजस्थान विश्वविद्यालय । फ़िल्म व टेलीविज़न डायरेक्शन-प्रोडक्शन में डिप्लोमा (अन्तरराष्ट्रीय स्कॉलरशिप पर) हॉलैंड से ।
राजस्थान की पहली महिला मीडियाकर्मी, मंच, फ़िल्म,
टेलीविज़न, दूरदर्शन और बी. बी. सी. लन्दन की एक जानी-मानी कलाकार, चर्चित फ़िल्म निर्देशिका और सशक्त लेखिका । 1978 में आपकी नियुक्ति दूरदर्शन के निर्माता पद पर हुई। 1982 में आपका चयन बी. बी. सी. लन्दन के लिए हुआ । सात साल तक अन्तरराष्ट्रीय मीडिया में सफल कार्य करने के बाद रमा जी स्वदेश लौटीं और तब से आज तक फ़िल्म और टेलीविज़न के लिए प्रोडक्शन व निर्देशन का कार्य कर रही हैं। निर्देशन के लिए इनकी प्रोडक्शन कम्पनी ' मोन्टाज़ फ़िल्मस्’ को ‘राजा राममोहन राय' व 'कला श्री' अवार्ड मिल चुके हैं। काव्य-संग्रह सुनो कहानी बेहद लोकप्रिय । इसका अनुवाद जर्मन और रोमानियन भाषा में । नाटक - संग्रह फ़ैसले जो मुस्लिम समाज की जागरूक महिलाओं को समर्पित सीरियल का हिस्सा है और अभी अपने द्वितीय संस्करण में है । इसी क्रम में दूसरी पुस्तक हिन्दी और उर्दू भाषा में बेगम, बानो और ख़ातून के नाम से प्रकाशित। पाँचवीं अन्तरराष्ट्रीय पुस्तक फ्रांस काफ्का के उपन्यास द ट्रायल और उसके जीवन पर आधारित नाटक गिरफ़्तारी जिसके नाटकीय मंचनों ने धूम मचा दी । छठी पुस्तक लल्लन मिस और सातवीं अन्तरराष्ट्रीय पुस्तक है महानगर वियना जो पीटर रसोई के उपन्यास वियना मेट्रोपोलिस का भावानुवाद है । रमा पाण्डेय भारत की इकलौती ऐसी लेखिका, है निर्देशिका, प्रस्तुतकर्ता हैं जो रंगमंच, साहित्य और फ़िल्म जगत् में अपने द्वारा लिखी हुई रचनाओं का ही अद्भुत प्रयोग करती रही हैं । स्वनिर्मित सभी फ़िल्मों हेतु कहानी -पटकथा लेखन ।