Surajpal Chauhan
सूरजपाल चौहान
जन्म : 20 अप्रैल, 1955, फुसावली, जनपद-अलीगढ़ (उ.प्र.)।
• देश की विभिन्न साहित्यिक पत्र-पत्रिकाओं में रचनाएँ प्रकाशित ।
• आकाशवाणी, दूरदर्शन एवं राष्ट्रीय मंचों से कविता एवं कहानी-पाठ ।
• अंग्रेज़ी, जर्मन, जापानी एवं भारतीय भाषाओं में रचनाएँ अनूदित एवं प्रकाशित ।
प्रकाशित कृतियाँ : आत्मकथा तिरस्कृत और सन्तप्त।
कहानी-संग्रह : हैरी कब आयेगा, नया ब्राह्मण और धोखा।
कविता-संग्रह : प्रयास, क्यों विश्वास करूँ, कब होगी वह भोर, वह दिन ज़रूर आयेगा।
बाल कविताएँ : बच्चे सच्चे किस्से और मधुर बालगीत।
दोहा-संग्रह : जान सके तो जान ।
जीवनी : वीर योद्धा मातादीन।
सम्पादन कार्य : 'हिन्दी के दलित कथाकारों की प्रकाशित पहली कहानी', 'वाल्मीकि-आम्बेडकरी कथाकारों की चर्चित कहानियाँ', 'वाल्मीकि-आम्बेडकरवादी हिन्दी दलित कविताएँ' ।
सम्मान : रमणिका फाउंडेशन, नयी दिल्ली द्वारा 'अम्बेडकर सम्मान' से सम्मानित । 'रमाकान्त स्मृति कहानी पुरस्कार' से सम्मानित । हिन्दी अकादमी, दिल्ली द्वारा 'कृति सम्मान' । डॉ. आम्बेडकर मिशन सोसायटी (रजि.) पंजाब द्वारा सम्मानित । हिन्दी साहित्य परिषद्, अहमदाबाद द्वारा सम्मानित कथाकार। देश के महामहिम राष्ट्रपति द्वारा 'सुब्रमण्यम भारती' पुरस्कार से सम्मानित । 'अनुभव सर्जना सम्मान' से सम्मानित ।
निधन : 15 जून, 2021