Yuripidiz
प्रसिद्ध ग्रीक नाटककार एवं चिन्तक यूरिपिडीज ने अपने जीवन काल (485 ई. पू.- 406 ई.पू.) में लगभग 92 नाटक लिखे थे जिनमें से उपलब्ध 18 नाटकों में से एक है 'मीडिया', लिखने का वर्ष 431 ई. पू. ।
यूरिपिडीज़, अपने समय के तमाम नाटककारों के मुक़ाबले अत्यन्त आधुनिक विचारों वाले थे। राजनीति और स्त्री के प्रति गहरी उत्तेजक सोच का ही परिणाम था कि सन् 408 ई. पू. में इन्हें एथेन्स छोड़कर मैग्नीसिया जाना पड़ा, जहाँ सन् 406 ई. में आपका देहावसान हुआ। यूरिपिडीज़ ने महिला प्रधान नाटक तो लिखे ही (ऐलेक्ट्रा, हेलेना, ट्रोजन, वुमेन, इफ़िगेनिया इन टौरिस आदि-आदि) अक्सर ग्रीक Mythology में वर्णित दैविक एवं राजसी चरित्रों का चित्रण आम इन्सानों की तरह किया है, यथार्थवाद का ये पुट इनके नाटकों को एक विशिष्टता तो प्रदान करता ही है, साथ ही ग्रीक नाटकों की ख़ास पहचान कोरस को भी एक नये सीमित अन्दाज़ में प्रस्तुत करता है।