Kanan Dhru
कानन ध्रु
कानन ध्रु क़ानून की पढ़ाई लन्दन स्कूल ऑफ़ इकोनॉमिक्स से करने के बाद वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम के ग्लोबल शेपर कार्यक्रम से जुड़ी हुई हैं। 2009 में उन्होंने क़ानूनी और राजनीतिक सुधारों पर काम करने के लिए 'रिसर्च फ़ॉउण्डेशन फॉर गवर्नेन्स इन इण्डिया' नामक संगठन की स्थापना की। वह एक्युमेन इण्डिया फेलो हैं और इनोवेटिंग जस्टिस फोरम, नीदरलैण्ड की विजेता भी रह चुकी हैं। सन् 2014 में उन्होंने क़ानून को सरल तरीके से लोगों तक पहुँचाने के उद्देश्य से लॉटून्स की शुरुआत की थी, जो अब पुस्तक के रूप में पाठकों के लिए हिन्दी व अंग्रेज़ी दोनों भाषाओं में प्रस्तुत है।