Shivkumar Mishra
शिवकुमार मिश्र
जन्म : 2 फरवरी 1931, कानपुर (उ.प्र.) ।
प्रारम्भिक शिक्षा कानपुर, दयानन्द कॉलेज, कानपुर से एम.ए.। पीएच.डी. तथा डी.लिट्. सागर विश्वविद्यालय, सागर, म.प्र. से ।
सन् 1959 से सन् 1977 तक सागर विश्वविद्यालय में, तथा उसके उपरान्त 1991 ई. तक सरदार पटेल विश्वविद्यालय, वल्लभ विद्यानगर (गुजरात) में अध्यापन ।
रचनाएँ : नया हिन्दी काव्य, प्रगतिवाद, मार्क्सवादी साहित्य-चिन्तन, यथार्थवाद, प्रेमचन्द : विरासत का सवाल, आचार्य शुक्ल और हिन्दी आलोचना की परम्परा, भक्ति आन्दोलन और भक्तिकाव्य, मार्क्सवाद देवमूर्तियाँ नहीं गढ़ता, आधुनिक कविता और युग-सन्दर्भ, इतिहास, साहित्य और संस्कृति सहित साहित्य-समीक्षा से सम्बन्धित 17 पुस्तकों का लेखन ।
साहित्य-समीक्षा से सम्बन्धित आचार्य नन्ददुलारे वाजपेयी की चार पुस्तकों तथा ख्यात विदेशी लेखकों की चार पुस्तकों का सम्पादन-पुनःप्रस्तुति ।
मार्क्सवादी साहित्य-चिन्तन पुस्तक पर सन् 1975 में 'सोवियत लैंड नेहरू एवार्ड' ।
भारत सरकार की सांस्कृतिक आदान-प्रदान योजना के तहत 1991 ई. में 15 दिन की सोवियत यूनियन की सांस्कृतिक यात्रा ।