Priyadarshini Vijayshri
प्रियदर्शिनी विजयश्री
जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के इतिहास अध्ययन केन्द्र से उच्च शिक्षा प्राप्त करने के बाद आजकल विकासशील समाज अध्ययन पीठ (सीएसडीएस) में एसोसिएट फैलो। अन्त्यज समुदायों के अतीत पर अनुसन्धान करते हुए अस्मिता, सेक्शुअलिटी और धर्म सम्बन्धी आयामों पर विशेष ज़ोर । आजकल एक संरचना के रूप में जाति पर पुनर्विचार और उसकी सीमाओं की पुनः परिभाषा की आवश्यकता रेखांकित करने वाले मुद्दों पर सोच-विचार में संलग्न ।
शीघ्र प्रकाश्य : इन दि परसूट ऑव वरजिन व्होर।