Pushpa Bharti
पुष्पा भारती
11 जून 1935 को उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में जन्म। 1955 में इलाहाबाद विश्वविद्यालय से हिन्दी में एम.ए.।
1956 से कलकत्ता विश्वविद्यालय से सम्बद्ध श्री शिक्षायतन कॉलेज में पाँच वर्ष अध्यापन ।
1961 में डॉ. धर्मवीर भारती से विवाह के उपरान्त स्वतन्त्र लेखन-कार्य प्रारम्भ ।
रेडियो और दूरदर्शन के लिए विभिन्न कार्यक्रम किये।
भारत सरकार की बालचित्र निर्माण संस्था से जुड़ीं, फ़िल्म सेंसर बोर्ड में नियुक्ति ।
न्यूयॉर्क में सम्पन्न विश्व हिन्दी सम्मेलन में सक्रिय भागीदारी, प्रधानमन्त्री राजीव गाँधी के साथ पत्रकार की हैसियत से अनेक देशों की यात्राएँ कीं ।
प्रकाशन : रोमांचक सत्य कथाएँ (दो भागों में), प्रेम पियाला जिन पिया, ढाई अक्षर प्रेम के, सरस संवाद, सफ़र सुहाने, आधुनिक साहित्य बोध, एक दुनिया बच्चों की, यादें, यादें !... और यादें... पुस्तकों के अलावा अनेक पुस्तकों का सम्पादन, जिनमें प्रमुख हैं-अक्षर अक्षर यज्ञ, धर्मवीर भारती से साक्षात्कार, मेरी वाणी गैरिक-वसना, साँस की क़लम से, धर्मवीर भारती की साहित्य-साधना, हरिवंशराय बच्चन की साहित्य-साधना, पुष्पांजलि (धर्मवीर भारती के प्रेमपत्र) आदि ।
पुरस्कार/सम्मान : 1955 में 'डॉ. राजेन्द्र प्रसाद अखिल भारतीय वाद-विवाद प्रतियोगिता' में इलाहाबाद यूनिवर्सिटी का प्रतिनिधित्व किया और स्वयं राष्ट्रपति राजेन्द्र प्रसाद जी के कर कमलों से प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया 'साहित्य भूषण' (उत्तर प्रदेश हिन्दी संस्थान); 'भारती गौरव' (भारती पुरस्कार परिषद्, महाराष्ट्र); 'सारस्वत सम्मान' (आशीर्वाद संस्थान); 'साहित्यश्री' (स्वजन सम्मान); 'महाराष्ट्र राज्य हिन्दी साहित्य अकादमी सम्मान'; 'हिन्दी सेवा सम्मान' (कालिदास अकादमी, उज्जैन); 'चराग़-दैर' ( गालिब अकादमी, वाराणसी); 'संस्कृति रत्न' (वाजाल संस्था); 'लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड-2019' (लिट् ओ फ़ेस्ट) ।