Marguerite Duras
माग्रीत ड्यूरास
4 अप्रैल 1914 - 3 मार्च 1996
1984 में फ्रांस के सबसे अहम साहित्यिक पुरस्कार गुनकुर प्राइज़ से सम्मानित मार्गीत ड्यूरास द लवर (प्रेमी) नाम के उस उपन्यास की लेखक हैं जो कई वर्ष तक कई भाषाओं में हाथों-हाथ बिका। विश्व भर में उपन्यासकार, नाटककार और फ़िल्मकार की हैसियत से जानी जाने वाली ड्यूरास को उनके अन्य उपन्यासों एक गर्मी की रात 10.30 बजे, नीली आँखें काले बाल, मॉडरेटो केंटाबिला, मिस्टर एंडेस्मस की दोपहर, द स्कवेयर आदि के लिए भी भरपूर ख्याति मिली। हिरोशिमा माय लव नाम की जानी-मानी फिल्म भी ड्यूरास की लिखी हुई है। सिनेमा और साहित्य में अपने विशिष्ट शिल्प की बदौलत मार्गीत ड्यूरास एक महान सांस्कृतिक हस्ती मानी जाती हैं ।
उनका जन्म फ़्रेंच इंडोचाइना (वर्तमान विएतनाम) में साइगॉन के क़रीब हुआ था जहाँ से वे 17 वर्ष की आयु में फ्रांस लौट गयी थीं। उनका आत्मकथात्मक उपन्यास द लवर उन्हीं वर्षों की एक अद्भुत कथा है ।