Punya Prakash Tripathi
पुण्य प्रकाश त्रिपाठी दिल्ली विश्वविद्यालय में इटैलियन भाषा और साहित्य पढ़ा रहे हैं। उनका वर्तमान शोध इटैलियन कहानियों के हिन्दी अनुवाद पर केन्द्रित है । इटली सरकार की एक फ़ेलोशिप पर तीन महीने के लिए पेरुज्जा यूनिवर्सिटी फॉर फॉरेनर्स से इटैलियन भाषा और साहित्य पर एडवांस्ड स्टडी कर चुके हैं। इटैलियन दूतावास और सी.बी.आई. के साथ अनुवादक के तौर पर काम करने का अनुभव प्राप्त है । पुर्तगाली भाषा की भी जानकारी रखते हैं। इन्हें उर्दू ज़बान से विशेष प्यार और अनुवाद में ख़ास रुचि है।