Prathanarat Battakhein

Hardbound
Hindi
9788193655528
1st
2018
128
If You are Pathak Manch Member ?

प्रार्थनारत बत्तखें - किसी भी दौर की समकालीनता एकायामी नहीं होती। उसके पाँव में कई राग-रंग, धुँधले पड़ चुके कई हर्फ़ झिलमिलाते रहते हैं। युवा कवि तिथि दानी ढोबले के संग्रह 'प्रार्थनारत बत्तखें' को पढ़ते हुए हम इसी तरह की बहुआयामी समकालीनता से बावस्ता होते हैं। ऐसे समय में जब डर ही चेतना का केन्द्र होने लगे और 'डरे हुए लोग' ही समाज की धुरी, इस डर को निकाल देना आसान नहीं होता, परन्तु एक युवा कवि ताज़गी और अनुकूलन से मुक्त आवास से इस डर को चुनौती देता है। उसका यह कहना 'प्रेम भरी नज़रें कभी विस्मृत नहीं करता सौन्दर्यबोध' हमारे भीतर उत्साह और प्रेम का संचार करता है। इधर की हिन्दी कविता विशेषकर युवा कविता के सन्दर्भ में ये शिकायत की जाती है कि उसमें मनुष्य और प्रकृति का आदिम राग सुनाई नहीं देता। तिथि की कविताओं में प्रकृति और मनुष्य के सम्बन्धों को वर्तमान के धरातल पर पहचानने की कोशिश नज़र आती है। प्रकृति और मनुष्य के आदिम राग को गाते हुए वह अपने समय और समाज को नहीं भूलती। वह अपने भीतर यह 'उम्मीद' बचाये रखती हैं कि 'स्त्रियाँ जुगनू बन जायें'। उम्मीद का यह उत्कर्ष हमें सुकून से भर देता है। ये कविताएँ प्रेम और सौन्दर्य को अलगाती नहीं। वे दोनों के बीच मौजूद बारीक़ से बारीक़ भेद को भी मिटा देना चाहती है। दुनिया के शोर, भागदौड़, छीना-झपटी के बीच 'प्रार्थनारत बत्तखें' का रूपक हमें हर तरह की नृशंसता और दमन के प्रति प्रेम और सौन्दर्य के वैकल्पिक रास्ते की ओर मोड़ देता है। एक ऐसे रास्ते पर जहाँ लोग अपने भीतर और बाहर के दर्द को विस्मृत कर 'प्रार्थनारत बत्तखों' के संगीत में खो जाते हैं। तिथि दानी की कविताएँ रूमानियत और कल्पना की एक ऐसी भाव-भूमि पर खड़ी नज़र आती हैं जो प्रति-यथार्थ का सौन्दर्यबोध हमारे भीतर जगाती हैं। इसी अलहदा ज़मीन पर खड़ी होकर वे कहती हैं 'मैं शिद्दत से ढूँढ़ रही हूँ रोटी के जैसी गोलाई'। इन कविताओं से गुज़रना अपने भीतर के असुन्दर से संघर्ष करना है। ये प्रार्थनाएँ हमारे भीतर सुन्दर दुनिया का विवेक जगाती हैं।—अच्युतानन्द मिश्र

तिथि दानी ढोबले (Tithi Dani Dhoble)

तिथि दानी ढोबले - जन्म: जबलपुर (मध्य प्रदेश) में। शिक्षा: एम.ए. (अंग्रेज़ी साहित्य), बेचलर ऑफ़ जर्नलिज़्म, पीजी डिप्लोमा इन मास कम्युनिकेशन। अब तक परिकथा, पाखी, शुक्रवार, अक्षरपर्व, वागर्थ, लमही, प

show more details..

My Rating

Log In To Add/edit Rating

You Have To Buy The Product To Give A Review

All Ratings


No Ratings Yet

E-mails (subscribers)

Learn About New Offers And Get More Deals By Joining Our Newsletter