Saurabh Srivastava

सौरभ श्रीवास्तव

सौरभ श्रीवास्तव (1963, वाराणसी) ने इलाहाबाद विश्वविद्यालय में इतिहास, अंग्रेज़ी साहित्य और संस्कृत साहित्य का अध्ययन किया। वहीं वर्ष 1980 से रंगमंच से जुड़े और आज भी रंगकर्म से वही गहरा लगाव मौजूद है।

नाट्य-निर्देशक और अभिनेता के रूप में दो दर्जन से अधिक नाटकों के सैकड़ों शो कर चुके हैं और सम्प्रति मुम्बई और जयपुर में 'गन्धर्व थियेटर' नामक रंगदल का संचालन कर रहे हैं।

नियमित निरन्तरता के साथ नाटकों के मंचन एवं विश्व की अन्य भाषाओं के क्लासिक नाटकों के हिन्दी रूपान्तर कर रहे सौरभ श्रीवास्तव इससे पूर्व नोएल कावर्ड के ब्लाइद स्पिरिट, ऑस्कर वाइल्ड के दि इम्पॉर्टेन्स ऑफ़ बीइंग अर्नेस्ट, टेनेसी विलियम्स के द ग्लास मेनाजरी, पैट्रिक हैमिल्टन के गैसलाइट, मीरो गावरान के दो नाटकों द डॉल व डेथ ऑफ़ ऐन ऐक्टर तथा कृष्ण बलदेव वैद के उपन्यास एक नौकरानी की डायरी के हिन्दी नाट्य रूपान्तर कर चुके हैं।

E-mails (subscribers)

Learn About New Offers And Get More Deals By Joining Our Newsletter