Saurabh Singh
सौरभ सिंह
जन्म : 25 फ़रवरी, 1994 को मऊ के रसड़ी नामक ग्राम में हुआ । इनकी प्रारम्भिक शिक्षा गाँव स्थित प्राइमरी स्कूल में हुई जहाँ इनके पिता वर्तमान में प्रधानाध्यापक के रूप में कार्यरत हैं। इंटर की शिक्षा वाराणसी से पूर्ण करने के बाद इंजिनियरिंग की पढ़ाई के लिए दिल्ली आये और 2016 में स्नातक किया। तदुपरान्त दिल्ली सरकार में परियोजना अधिकारी के पद पर कार्य करते हुए अनेक जनहित के विषयों पर सरकार का ध्यान आकर्षित किया। इन्होंने राष्ट्रीय आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण भारत सरकार में भी अपनी सेवाएँ दीं।
दिल्ली में दिव्यांग सशक्तीकरण, मैन्युअल स्कैवेंजिंग प्रतिबन्ध क़ानून का अनुपालन, आपदा प्रबन्धन, जलवायु परिवर्तन विषयों पर अतुलनीय कार्य किया जिसे राष्ट्रीय स्तर पर सराहा गया।
इसी कड़ी में आज भी विगत 5 वर्षों से कुछ दिव्यांग बच्चों की शिक्षा-दीक्षा एवं स्वास्थ्य की नैतिक ज़िम्मेदारी का निर्वहन भी कर रहे हैं।
ये सामाजिक कार्यों में हमेशा तत्पर एवं देश की संस्कृति, सभ्यता, लोक कला, विविधताओं के पोषक हैं एवं जन्मभूमि से विशेष लगाव ही इनकी पहचान है। विगत वर्षों में विदेश में फँसे कुछ लोगों को देश वापस बुलाने में इनकी अहम भूमिका रही।
इनका मानना है कि किसी भी स्थान का विकास या पूर्ण समृद्धि केवल वहाँ की ऊँची इमारतों से ही नहीं अपितु वहाँ की कला, संस्कृति, सभ्यता, भाषा के संरक्षण व प्रचार-प्रसार पर भी निर्भर करती है।