Pankhuri Vaqt Joshi
डॉ. पांखुरी वक्त जोशी
जन्म : उज्जैन में विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन से संस्कृत साहित्य में एम.ए, और पी-एच.डी.। महर्षि पाणिनि संस्कृत एवं वैदिक विश्वविद्यालय, उज्जैन में प्राध्यापन। अनेक संगोष्ठियों में शोत्रपत्रों की प्रस्तुति । कवयित्री, कहानीकार और कहानी वाचक। कवि सम्मेलन और मुशायरों में रचनापाठ। आकाशवाणी से अनेक वार्ताओं और कविताओं का प्रसारण। अनेक नाटकों में अभिनय। अखिल भारतीय कालिदास समारोह सहित अनेक प्रतिष्ठित कार्यक्रमों का संचालन । आस्था समाज रचना सेवा अनुसंधान संस्थान और नीरजा नारी चेतना संस्थान की अध्यक्ष। जोशी आई.ए.एस संस्थान की संस्थापक निदेशक । साप्ताहिक विक्रान्त भैरवदर्शन की कार्यकारी सम्पादक।