Vikram Sood
विक्रम सूद पेशे से एक गुप्तचर अधिकारी रहे हैं। इकत्तीस वर्षों के सेवाकाल के बाद मार्च 2003 को 'रॉ' के प्रमुख के पद से सेवानिवृत्त होने के बाद सम्प्रति वे नयी दिल्ली स्थित एक जननीति विचार संस्थान ‘ऑब्ज़र्वर रिसर्च फ़ाउंडेशन' में सलाहकार हैं। सुरक्षा, विदेश सम्बन्धों और सामरिक विषयों पर लिखे उनके वैचारिक आलेख विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं और समाचार-पत्रों में निरन्तर प्रकाशित होते रहे हैं। सुरक्षा, चीन, सूचना तन्त्र और भारत के पड़ोसी देशों से सम्बन्धित विविध विषयों पर विगत कुछ वर्षों से लिखी गयी पुस्तकों में भी उनके अनेक आलेख अध्यायों के रूप में शामिल हैं। उनकी लिखी पुस्तक दी अनएंडिंग गेम : अ फॉर्मर रॉ चीफ़्स इनसाइट इनटू एस्पायनेज 2018 में प्रकाशित हो चुकी है।