Neelim Kumar
नीलिम कुमार
नीलिम कुमार का जन्म असम में सन् 1961 में हुआ। अब तक इनके बीस कविता संग्रह और तीन उपन्यास प्रकाशित हो चुके हैं। नीलिम कुमार एक प्रतिष्ठित कवि व लेखक हैं जिन्हें कई सम्मान प्राप्त हैं, जैसे-उदय भारती राष्ट्रीय पुरस्कार, रज़ा फ़ाउंडेशन अवार्ड, शब्द अवार्ड, रामनाथ फ़ाउंडेशन अवार्ड आदि ।
इनकी कविताओं का अनुवाद अंग्रेज़ी और उर्दू सहित हिन्दी, बांग्ला, गुजराती, मराठी, कन्नड़, तमिल और नेपाली आदि भारतीय भाषाओं में हो चुका है।
इनकी कविताएँ गुवाहाटी और बेंगलुरु के विश्वविद्यालयों में पढ़ाई जाती हैं। वर्तमान में वे गुवाहाटी में निवास करते हैं।