Shriprakash Shukla
श्रीप्रकाश शुक्ल
18 मई, 1965 को बरवाँ, ज़िला सोनभद्र (उ.प्र.) में एक मध्यवर्गीय किसान परिवार में जन्म। प्रारम्भिक शिक्षा गाँव में। उच्चशिक्षा इलाहाबाद विश्वविद्यालय से। 1991 में हिन्दी साहित्य में एम.ए., वहीं से 1999 में पीएच.डी.। 2005 से काशी हिन्दू विश्वविद्यालय, वाराणसी के हिन्दी विभाग में अध्यापन। प्रकाशन: 'जहाँ सब शहर नहीं होता' और 'बोली बात' (कविता संग्रह); 'साठोत्तरी हिन्दी कविता में लोक सौन्दर्य' और 'नामवर की धरती' (आलोचना पुस्तक); 'हजारीप्रसाद द्विवेदी एक जागतिक आचार्य' (सम्पादन)। 'परिचय' नामक पत्रिका का सम्पादन। पुरस्कार: 'बोली बात' कविता-संग्रह के लिए वर्ष 2009 का मलखान सिंह सिसोदिया कविता पुरस्कार।