Amba Prasad Srivastava
अम्बा प्रसाद श्रीवास्तव -
चैत्र शुक्ल 10, सं. 1983 को सेंवढ़ा, दतिया (म.प्र.) के एक प्रतिष्ठित साहित्यिक परिवार में जन्म। संस्कृत में स्नातक; साथ ही मराठी, उर्दू, फ़ारसी और अंग्रेज़ी साहित्य का विशेष अध्ययन। भारतीय दर्शन तथा प्राचीन भारतीय वाङ्मय के अधिकारी विद्वान् और सम्पादक के रूप में प्रख्यात।
सन् 1945 से 'माधुरी', 'चाँद' आदि पत्रिकाओं में रचनाओं का प्रकाशन शुरू हुआ। अभी तक एक हज़ार से अधिक निबन्ध प्रकाशित हो चुके हैं। प्रकाशित पुस्तकें हैं—'अक्षर अनन्य', 'परशुराम', 'कालिदास', ‘विन्ध्य-भूमि की लोक-कथाएँ'; तथा अनेक पुस्तकों का सम्पादन।